spot_img
Homeक्राइमChhattisgarh: जतमई माता मंदिर में चोरी, दान पेटी उड़ा ले गए चोर...

Chhattisgarh: जतमई माता मंदिर में चोरी, दान पेटी उड़ा ले गए चोर…

गरियाबंद: छत्त्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में चोरों ने जतमई माता मंदिर को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने मंदिर के पास स्थित महाकाल मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जहां चोर मंदिर में रखी दान पेटी उड़ा ले गए। सुबह जब मंदिर के पुजारी पूजा करने पहुंचे तो दान पेटी का ताला टूटा हुआ मिला। इससे पहले भी चोरों ने मंदिर को अपना निशाना बनाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात चोर जतमई माता मंदिर पहुंचे और कांच से बनी दान पेटी उड़ा ले गए. कांच की दान पेटी में दानदाताओं की ओर से चढ़ाए गए रुपए साफ तौर पर दिखाई देते थे।

मंदिर के अंदर खून फैला हुआ मिला। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि, दान पेटी को तोड़ते समय चोरों के हाथ में चोट लगी होगी। चोर जिधर से भागा है, वहां भी खून के छींटे फैले हुए मिले हैं। जिसके बाद चोरी जानकारी छूरा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल टीआई अपने दल-बल के साथ पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img