गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का ग्राम सभा में अनुमोदन एवं दवा आपत्ति के लिए समय सीमा निर्धारित किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने तीनों जनपद सीईओ सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य 30 अप्रैल 2023 तक पूर्ण कर लिया गया है। त्रुटि रहित सर्वेक्षण एवं इसकी प्रमाणिकता के लिए सर्वेक्षण की जानकारी संबंधित ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन कर जनसामान्य के समक्ष रख कर दावा-आपत्ति प्राप्त किया जाना है।
इसके लिए आवश्यक है कि सभी स्तरों से एडिटिंग की कार्रवाई पूर्ण करते हुए 5 मई तक सर्वेक्षण की जानकारी अद्यतन कर लिया जाए। ग्राम सभा का आयोजन 5 से 15 मई तक किया जाएगा। दावा आपत्ति 15 से 18 मई तक और दावा आपत्ति वाले प्रकरणों में किए गए निराकरण के अनुमोदन हेतु पुनः ग्राम सभा का आयोजन 18 से 25 मई तक आयोजित कर कार्रवाई पूर्ण किया जाना है।