spot_img
Homeजॉब्स/एजुकेशनCBSE Board Result 2023: इस दिन तक आ सकते है सीबीएसई 10वीं,...

CBSE Board Result 2023: इस दिन तक आ सकते है सीबीएसई 10वीं, 12वीं के रिजल्ट…

CBSE Board Class 10th 12th Result 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा को समाप्त हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. गौरतलब है कि सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 21 मार्च तक एवं 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल तक चली थी. जिसमें 35, लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. अब छात्रों को बोर्ड परीक्षा के नतीजों का इंतज़ार है. इसे लेकर लेटेस्ट अपडेट यहां उपलब्ध कराई जा रही है.

बता दें कि सीबीएसई की ओर से 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक कर ली गई हैं. जहां 10वीं की मूल्यांकन प्रक्रिया 16 अप्रैल को पूरी कर ली गई थी. वहीं 12वीं की मूल्यांकन प्रक्रिया अप्रैल के अंतिम सप्ताह में पूरी कर ली गई है. अब रिजल्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है.

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के अनुसार अब CBSE, 10वीं, 12वीं कक्षा का रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर देगा. इसके लिए रिज़ल्ट डेट की घोषणा भी जल्द ही की जा सकती है. ऐसे में छात्रों को CBSE के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर नज़र बनाए रखना चाहिए. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स उसे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर पाएंगे. ध्यान दें कि रिजल्ट चेक करने के लिए उन्हें रोल नम्बर का उपयोग करना होगा, जोकि उनके एडमिट कार्ड में दर्ज है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img