spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: सरगुजा सांसद के निवास के सामने ट्रेलर पलटी, अफरा तफरी...

Chhattisgarh: सरगुजा सांसद के निवास के सामने ट्रेलर पलटी, अफरा तफरी…

अंबिकापुर: अंबिकापुर के रिंग रोड भाथुपारा में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के घर के ठीक सामने जीआइ पाइप लोड ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के समय घर में सुरक्षाकर्मी तैनात थे। लोहे की वजनी पाइपें लुढक कर सांसद निवास के घर के गेट तक पहुंच गई। सांसद चिंतामणि इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं।

देर रात हुई घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था। ट्रेलर चालक से पूछताछ की जा रही है। कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद राजपुर के समीप महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गई थी।

उनकी वाहन, काफिले की अन्य वाहनों से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई थी। इन घटनाओं के बाद सोमवार की रात सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के अंबिकापुर स्थित निवास के ठीक सामने ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि किसी को गंभीर चोटें नहीं आई लेकिन जिस तरीके से घटना हुई वह सतर्क करने वाली है। यदि सांसद के घर के सामने कोई खड़ा रहता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img