spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: 11 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार...

Chhattisgarh: 11 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार…

धमतरी: पुलिस अधीक्षक द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधों के नियत्रंण एवं रोकथाम करने एवं समय समय पर पुलिस को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत् निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है। अर्जुनी थाना द्वारा हमराह के साथ शासकीय वाहन से पेट्रोलिंग डियूटी पर रवाना होकर ग्राम श्याम तराई रोड के तरफ रवाना हुई थी।

तभी मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति मोटर सायकिल में जगदलपुर की ओर से आ रहे हैं जिनके पास अवैध गांजा रखने की सूचना पर तत्काल श्याम तराई के पास पहुंचकर जगदलपुर की ओर से आने वाले मोटर सायकिल की चेकिंग किया जा रहा थी।

उसी समय एक एच एफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक MP.65-ME-2515 जो जगदलपुर से धमतरी की ओर आ रही थी। जिसे रोककर पूछताछ करने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम राजेन्द्र गुप्ता बताया जिनके पास से एक रैग्जीन बैग नीला काला रंग का जिसके अन्दर भूरा रंग के टेप से लिपटा एक पैकेट में 05 किलो 621ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 56210/- रू तथा दूसरे आरोपी विश्वनाथ पनिका से एक सफेद रंग की बोरी का बना अन्दर भूरा रंग के टेप से लिपटा एक पैकेट में 5 किलो 567 ग्राम गांजा एवं मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक MP 65 ME 2515 कीमती 30,000/- रू एवं प्लास्टिक का थैला जिसके मादक पदार्थ 55,670/- रूपये कुल वजन 11 किलो 188 ग्राम कुल जुमला कीमती 1,41,880/- रूपये जब्त कर,आरोपियों को कृत्य अपराध धारा – 20 (बी) । (बी) नारकोटिक्स एक्ट का घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी राजेन्द्र गुप्ता पिता स्व० छोटे लाल गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम चचाई थाना चचाई जिला अनुपपुर (म०प्र०) एवं विश्वनाथ पनिका पिता स्व० हीरालाल पनिका उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बदौड़ी थाना जैतपुर जिला शहडोल (म०प्र०) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

(01). राजेन्द्र गुप्ता पिता स्व० श्री छोटे लाल गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम चचाई थाना चचाई जिला अनुपपुर (म०प्र०)

(02). विश्वनाथ पनिका पिता स्व० हीरालाल पनिका उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बदौड़ी थाना जैतपुर जिला शहडोल (म०प्र०)

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img