spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत...

Chhattisgarh: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत…

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के हरदी बाजार थाना और रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हरीश ंिबझवार (15) और जगत ंिसह उरांव की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है। बारिश के दौरान सोमवार को हरदी बाजार थाना क्षेत्र के महुआडीह इलाके में बिजली गिर गई। इस घटना में मवेशी चराने गए हरीश ंिबझवार की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह की एक अन्य घटना में सोमवार को रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से गांव के शनि मंदिर के पुजारी जगत ंिसह की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जब अन्य ग्रामीणों को घटनाओं की जानकारी मिली तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। बाद में दोनों घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा शवों को पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img