मरवाही: तेंदुपत्ता तोड़ने के लिए जंगल गई महिला के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। अकेली महिला को जंगल में देख युवक का नियत खराब हुआ और आरोपी ने महिला को कुल्हाड़ी दिखाकर धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार जेल भेज दिया है।
दरअसल मामला जिले के मरवाही थानाक्षेत्र का है जहा पर 16 मई को मरवाही थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने थाने पहुचकर एक अर्जुन भैना के नाम से शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह तेंदुपत्ता तोड़ने के लिए गांव के पास स्थित जंगल गई हुई थी तभी तेंदुपत्ता तोड़ने के दौरान वहां पर गांव का ही अर्जुन भैना पहुच गया और अकेला देख धारदार कुल्हाड़ी से मार देने का डर दिखाकर जंगल मे दुष्कर्म किया।
वहीं पुलिस ने भी पीड़िता की शिकायत पर तत्काल आरोपी अर्जुन भैना के खिलाफ 376, 506 का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी और आरोपी को धर दबोचा है। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे न्यायालय में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।








