Chhattisgarh: युवक ने लाठी से पीट-पीटकर बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा…

0
169

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवक ने लाठी से पीट-पीटकर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया. वहीं बालको रोड डेंगूनाला रेलवे पुल के नीचे अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही दोनों स्थानों पर पुलिस की टीम पहुंची है और मामले की जांच कर रही है.

आरोपी युवक रात में खेत में मछली पकड़ने का जाल बिछाता था और रात में मछली चोरी हो जाती थी. घात लगाए युवक ने आधी रात खेत से गुजर रहे बुजुर्ग की लाठी से पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई. खेत के पास सुबह बुजुर्ग की लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. यह घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम तानाखार की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुटी है. पुलिस गांव के संदेही युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही.

शव की शिनाख्ती में जुटी पुलिस

वहीं बालको रोड डेंगूनाला रेलवे पुल के नीचे संदिग्ध हालत में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया. मृतक कौन है कहां से आया है यह जानने की कोशिश में पुलिस जुटी है. मृतक की उम्र लगभग 40 वर्षीय बताई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here