बिलासपुर: जीआरपी की एन्टी क्राईम यूनिट की बड़ी कार्यवाही, दो देशी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार, सम्बलपुर से कटनी जा रहा था युवक, बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म 7-8 में की गई कार्यवाही।
आरोपी मूलतः नंगला जिला औरैया उत्तर प्रदेश का निवासी है, आरोपी सम्बलपुर से बिलासपुर आया, वही यहां नर्मदा एक्सप्रेस का कटनी तक टिकट लिया हुआ था। इसी बीच जीआरपी की एन्टी क्राइम यूनिट ने युवक को धरदबोचा, गाँजा के पैकेट में कट्टा को पैक कर लेकर जा रहा था युवक।