रायपुर। छत्तीसगढ़ के नया रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी में आज एक वयस्क नर जेब्रा की सांप के काटने से मृत्यु हो गई। यह जेब्रा हाल ही में राधे कृष्णा टेम्पल एलिफेंट वेलफेयर ट्रस्ट, जामनगर (गुजरात) से लाया गया था।
जेब्रा के इस जोड़े को लाने के लिए करीब 8 साल से प्रयास किए जा रहे थे। महेश गागड़ा जब वन मंत्री थे, तब लाने के लिए वे दक्षिण साउथ अफ्रीका गए। बाद में वनतारा के साथ एक्सचेंज के तहत सहमति बनी।
प्राप्त जानकरी के अनुसार, संचालक जंगल सफारी थेजस शेखर ने बताया कि जेब्रा को तुरन्त चिकित्सकीय सहायता दी गई, लेकिन सांप का विष उसके पूरे शरीर में फैलने की वजह से उसकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें :-धरती आबा अभियान से आदिवासी परिवारों को मिल रही योजनाओं की सौगात
संचालक शेखर ने घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी आवश्यक सुधारात्मक उपायों को अपनाने की बात कही है। सभी वन्यजीवों के निवास क्षेत्र में सर्प नियंत्रण और निगरानी प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
वहीँ, प्राप्त जानकरी के अनुसार, जेब्रा के साथ जंगल सफारी में अफ्रीकी वन्य प्राणी मीरकैट को भी लाया गया है। उसे भी पर्यटकों के सामने कब लाएंगे, ये अफसर तय नहीं कर पा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि जेब्रा की मौत के बाद पूरा अमला डरा हुआ है। इस वजह से विदेशी वन्य प्राणियों को बाड़े में लाने के संबंध में निर्णय नहीं ले पा रहे हैं।