रायपुर, 10 मार्च 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 मार्च को दुर्ग, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 मार्च को सुबह 10.40 बजे पुलिस लाईन हेलीपेड रायपुर से प्रस्थान कर 11.55 बजे दुर्ग जिले के मिनी स्टेडियम पाटन पहुंचेंगे और वहां सुबह 11 बजे से स्वर्गीय भोलाराम कश्यप स्मृति सभास्थल में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज के 77वें महाधिवेशन में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री कार्यक्रम पश्चात दोपहर 2.05 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 3.05 बजे मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ पहुंचेंगे और इसके बाद दोपहर 3.45 बजे मनेन्द्रगढ़ से प्रस्थान कर शाम 4.45 बजे पुलिस लाईन हेलीपेड रायपुर आएंगे।