रायपुर, 14 जुलाई 2024 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आज शाम बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल पहुंचने पर हेलीपेड में वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री साय यहां एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, जिला पंचयात क़े सभापति नवीन मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष मीना बार्वे, उपाध्यक्ष रामकुमार साहू, श्याम बाई साहू, राजेश जायसवाल, गणेश साहू, मेला राम साहू सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित थे।