प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में बुधवार को नौ साल के बच्चे की मौत करंट लगने से हुई थी। उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट भी मिली है। मृतक के घरवालों ने स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
गंगानगर के सोरांव थाना अंतर्गत शास्त्री नगर चौराहा स्थित एमएलएस इण्टर नेशनल स्कूल में हरबंशपुर बलकरनपुर निवासी 9 साल का आदर्श सरोज पुत्र मुन्ना लाल सरोज चौथी कक्षा में पढ़ता था। परिजनों के अनुसार रोज की तरह बुधवार को सुबह 8 बजे आदर्श घर से स्कूल के लिए निकला था।
यह भी पढ़ें :-Mission Chandrayaan-3: 40 दिन बाद चांद पर लैंडिंग, मिशन का बजट आदिपुरुष से भी कम…
दोपहर में स्कूल से फोन आया कि आपके बच्चे की तबीयत खराब है। उसको फाफामऊ स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। घरवाले वहा पहुंचे तो देखा कि आदर्श मृत पड़ा था। स्कूल का कोई भी स्टाफ मौके पर उपस्थित नहीं था।
परिजन सहित ग्रामीणों ने सूचना सोरांव पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, लेकिन कोई स्पष्ट कारण नहीं बता रहा था। यह बात सामने आई कि स्कूल की ऊपरी मंजिल पर काम लगा था। इसी दौरान वह लड़का ऊपर चला गया। जहां उसे करंट लगा, लेकिन स्कूल प्रशासन कुछ बोलने को नहीं तैयार था।
गुरुवार को बच्चे की लाश का पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के मध्य उसकी लाश का पोस्टमार्टम किया तो उसके सिर पर गंभीर चोट मिली और दाहिने हाथ में करंट का झटका लगा मिला।
यह भी पढ़ें :-Big Breaking: मिशन चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग, प्रक्षेपण अभियान का तीसरा चरण सफलतापूर्वक शुरू…
जिसके बाद पिता मुन्नालाल ने स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य समेत अन्य स्टाफ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि बच्चे की मौत करंट लगने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक करंट का झटका लगने से बच्चा गिरा। जिससे उसके सिर में चोट लगी और उसकी जान चली गई। पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। घटना के बाद से स्कूल में ताला लगा हुआ है।