Chit Fund : संसदीय सचिव निषाद ने चिटफंड कम्पनी के 17 निवेशकों को किया चेक का वितरण

0
247
Chit Fund : संसदीय सचिव निषाद ने चिटफंड कम्पनी के 17 निवेशकों को किया चेक का वितरण

बालोद (Chit Fund) 20 अगस्त 2022 : संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने चिटफंड कम्पनी के 17 निवेशकों को कुल 01 लाख 97 हजार रूपए का चेक वितरण किया है। निवेश की गई राशि वापस पाकर निवेशकों ने शासन प्रशासन का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप चिटफंड कम्पनी में निवेश करने वाले लोगों को उनका पैसा वापस लौटाने हेतु जिले में कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

इसी तारतम्य में कलेक्टर डॉ सिंह ने बताया कि अनियमित वित्तीय कंपनी कोलकाता वियर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की ग्राम पैरी, तहसील गुण्डरदेही स्थित अचल संपत्ति को छत्तीसगढ निक्षेपकों का हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत कुर्की पश्चात प्राप्त धन राशि को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डीलोहारा द्वारा जांच उपरांत उक्त कंपनी के 17 निवेशकों द्वारा राशि निवेश किया जाना पाया गया।

निवेशकों से संबंधित दस्तावेज बांड पेपर, जमा पर्ची एवं निवेशकों का कथन लिया गया। तत्पश्चात उन्हें राशि भुगतान की अग्रीम कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here