spot_img
HomeBreakingClimate Crisis : UN क्लाइमेट चीफ़ की सख़्त चेतावनी...दुनिया को बचाने के...

Climate Crisis : UN क्लाइमेट चीफ़ की सख़्त चेतावनी…दुनिया को बचाने के लिए सिर्फ 2 साल हैं…

Climate Crisis : जलवायु परिवर्तन मौजूदा समय में दुनियाभर के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है. हर देश इस समस्या से दो चार हो रहा है. इससे लड़ने के तमामा दावों के बीत यूएन जलवायु चीफ स्टिल साइमन ने बड़ी चेतावनी जारी की है. सरकारों, बिजनेस लीडर्स और विकास बैंकों के पास बदतर जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए सिर्फ दो साल का समय है, ये चेतावनी UN में जलवायु प्रमुख साइमन स्टिल ने बुधवार को दी.

इसे भी पढ़ें :-Haryana Bus Accident : महेंद्रगढ़ में स्कूल बस पलटी, 6 बच्चों की मौत, कई ज़ख़्मी

स्टिल ने लंदन में चैथम हाउस थिंक टैंक में एक भाषण में कहा, “न्यू जनरेशन के क्लाइमेट प्लान्स के साथ, हमारे पास अभी भी ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने का मौका है. लेकिन हमें अब इन मजबूत प्लान्स की जरूरत है.” UN, जलवायु प्रमुख ने जोर देते हुए कहा कि दुनिया को बचाने के लिए वाकई में दो साल किसके पास हैं? इसका जवाब इस ग्रह पर हर व्यक्ति है.”

साइमन स्टिल ने कहा, “ज्यादा से ज्यादा लोग, खासकर समाज और राजनीतिक क्षेत्रों में क्लाइमेट एक्शन चाहते हैं, क्योंकि वे अपनी डेली लाइफ में और घरेलू बजट में जलवायु संकट के प्रभावों को महसूस कर रहे हैं.” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वैश्विक एजेंडों की भीड़ में जलवायु संकट काफी नीचे रह गया है, जब विकासशील देशों को क्लीन एनर्जी के भुगतान और एक्सट्रीम वैदर का जवाब देने में मदद करने के तरीके पर आम सहमति की जरूरत थी.

इसे भी पढ़ें :-Big News: कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता भाजपा में शामिल…

जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के कार्यकारी सचिव ने कहा, “मैं स्पष्ट कहूँगा: ब्लेम-शिफ्टिंग कोई रणनीति नहीं है. जलवायु को दरकिनार करना किसी संकट का समाधान नहीं है, जो हर जी20 अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देगा और पहले से ही नुकसान पहुंचाना शुरू कर चुका है.” स्टिल की यह चेतावनी यूरोप के जलवायु मॉनिटर द्वारा इस हफ्ते मार्च में रिकॉर्ड गर्मी के ऐलान के बाद आई है. बता दें कि मार्च सबसे गर्म रहने वाला लगातार 10वां महीना था.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img