CM बघेल ने कोण्डागांव में आदिवासी विश्राम भवन का किया लोकार्पण

0
198
CM बघेल ने कोण्डागांव में आदिवासी विश्राम भवन का किया लोकार्पण

रायपुर, 24 सितंबर 2023 : सीएम (CM ) भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय कोंडागांव में 2 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित सर्व-सुविधायुक्त आदिवासी विश्राम भवन का लोकार्पण किया। इस आदिवासी विश्राम भवन बनने से क्षेत्रवासियों को विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा होगी।

इसे भी पढ़ें :-CM Bhupesh Baghel आज सुकमा को 273.28 करोड़ के 137 विकास कार्याें की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह भवन छत्तीसगढ़ के सबसे सुंदर भवनों में से एक है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के किनारे तथा शहर के बीचों-बीच स्थित इस विश्रामगृह भवन में विशाल सभा कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, ठहरने के लिए कमरे, पदाधिकारियों के लिए कक्ष, सभाकक्ष, रसोईघर, शौचालय इत्यादि सुविधाओं के साथ ही 13 दुकानों का निर्माण भी किया गया है। दो मंजिला यह विश्राम भवन विभिन्न अवसरों पर आयोजनों के लिए सुविधाएं प्रदान करेगा।

इसे भी पढ़ें :-CM बघेल आज कोण्डागांव जिले को देंगे 403 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

कोंडागांव जिले में 54 समाजों को सामाजिक भवन निर्माण के लिए 9 करोड़ रुपए से अधिक की राशि प्रदान की गई है। इस अवसर पर आबकारी, वाणिज्यिक, उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग विभाग मंत्री मोहन मरकाम, बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं केशकाल विधायक संतराम नेताम,

जिला पंचायत कोण्डागांव के अध्यक्ष देवचंद मातलाम, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बंगाराम सोड़ी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष बुधसिंह नेताम, आदिवासी समाज के विभिन्न पदाधिकारी, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here