Mumbai : देश की आर्धिक राजधानी मुंबई में सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) महंगी हो गई है. महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में CNG की कीमत में 1 रुपये 50 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. वहीं, घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस की कीमत 48 रुपये प्रति मानक क्यूबिक मीटर (SCM) कर दी गई है. MGL की तरफ से सोमवार को यह जानकारी दी गई. कंपनी ने बताया कि कीमतों में बढ़ोतरी 08 जुलाई, 2024 की मध्यरात्रि से होगी. नई कीमत लागू होने के बाद मुंबई में एक किलोग्राम CNG की कीमत 75 रुपये हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें :-UP Road Accident : उन्नाव में बिहार से दिल्ली जाने वाली बस दूध कंटेनर से टकराई, 18 की मौत
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘CNG और घरेलू PNG की बढ़ती मात्रा को पूरा करने और घरेलू गैस आवंटन में और कमी के कारण, MGL अतिरिक्त बाजार मूल्य वाली प्राकृतिक गैस (आयातित आरएलएनजी) का स्रोत बना रही है. इस वजह से गैस की लागत बढ़ गई है.’
बयान में आगे कहा गया कि गैस की लागत में बढ़ोतरी को संतुलित करने के लिए उसे मुंबई और उसके आसपास CNG की आपूर्ति की कीमत में 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू PNG की कीमत में 1 रुपये प्रति SCM की वृद्धि करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है.