coffee with karan: शो में सबसे महंगे कपड़े पहनने वाले 6 सेलेब्स

0
424
coffee with karan: 6 celebs who wore the most expensive clothes on the show

कॉफी विद करण शो वर्तमान में सबसे विवादित चैट शो में से एक हैं. शो के प्रत्येक एपिसोड के बाद कोई न कोई विवाद जरुर देखने को मिलता रहता हैं. लेकिन आज इस लेख में हम इसके विवादित कंटेंट की नहीं बल्कि शो में आने वालें महमानों की ड्रेस के बारे में जानेगे. आज इस लेख में हम करण के शो में सबसे महंगे कपड़े पहनने वाले 6 सेलेब्स के बारे में जानेगे.

1) करण जौहर

कॉफी विद करण ने सीजन 6 एक एपिसोड में करण ने डोल्से और गब्बाना की जैकेट पहनी थी. इस जैकेट की कीमत करीब 2.40 लाख थी. इस एपिसोड में सिंगर बादशाह और दिलजीत बतौर मेहमान आये थे. कॉफी विद करण में अनन्या ने किए थे कई पर्सनल खुलासे.. अब पिता चंकी पांडे का आया रिएक्शन

2) आलिया भट्ट

कॉफी विद करण सीजन 7 के एक एपिसोड में आलिया भट्ट अपने को-स्टार रणवीर सिंह के साथ आई थी. इस एपिसोड में आलिया ने 80 हज़ार रुपये की पिंक कलर की ड्रेस पहनी थी.

3) रणवीर सिंह

कॉफी विद करण के सीज़न 6 में रणवीर सिंह वर्साचे के आउटफ़िट में नजर आये थे. जिसकी क़ीमत करीब 3 लाख रुपये थी.

4) जान्हवी कपूर

कॉफी विद करण के सीजन 7 में जान्हवी कपूर अभिनेत्री सारा अली खान के साथ नजर आई थी. इस एपिसोड में जान्हवी ने अलेक्जेंड्रे वाउथियर की शिमरी ड्रेस पहनी थी. जिसकी कीमत करीब 4 लाख रूपए थी.

5) कार्तिक आर्यन

कॉफी विद करण के सीजन 6 में कार्तिक आर्यन मास्टरमाइंड जापान जैक की जैकेट में नजर आये. जिसकी कीमत £4,494 है जोकि इंडियन करेंसी में लगभग 4 लाख 30 हजार के बराबर हैं.

6) सारा अली खान

कॉफ़ी विद करण सीज़न 7 में सारा अली ख़ान और जान्ह्वी कपूर आई थीं. इस एपिसोड में सारा ने 1.5 लाख रुपये की सैंट लौरेंन्ट ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस को सारा ने किम्मी चू हील्स के साथ पहना था, जिसकी क़ीमत 90 हज़ार रुपये थी. सारा अली खान नहीं बल्कि इस हसीना के लिए धड़क रहा हैं कार्तिक आर्यन का दिल.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here