spot_img
HomeखेलCommonwealth Games: बजरंग पूनिया को मिला ब्रिटेन का वीजा, ट्रेनिंग के लिये...

Commonwealth Games: बजरंग पूनिया को मिला ब्रिटेन का वीजा, ट्रेनिंग के लिये जायेंगे अमेरिका…

नयी दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने शनिवार को कहा कि स्टार पहलवान बजरंग पूनिया को आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के लिये ब्रिटेन का वीजा मिल गया है जिससे वह र्बिमंघम जाने से पहले अमेरिका में ट्रेंिनग दौरे पर जा सकेंगे।

बजरंग अमेरिका में अपने ट्रेंिनग ‘बेस’ से सीधे ही राष्ट्रमंडल खेलों के लिये जायेंगे जिससे उनके लिये ब्रिटेन की वीजा औपचारिकताओं को बाद में पूरा करना मुश्किल होता। अब उन्हें ब्रिटेन का वीजा मिल गया है तो वह बिना किसी ंिचता के अमेरिका में ट्रेंिनग कर सकेंगे।

तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग को ट्रेंिनग के लिये अमेरिका की मिशिगन यूनिर्विसटी जाना था लेकिन ब्रिटेन का वीजा मिलने में देरी होने से उन्हें भारत में ही रूकना पड़ा। साइ ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘खेल मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय के जरिये ब्रिटिश उच्चायोग से संपर्क कर बजरंग के लिये ब्रिटेन का वीजा मांगा जो अब मिल गया है। ’’ राष्ट्रमंडल खेल 28 जुलाई से आठ अगस्त तक र्बिमंघम में कराये जायेंगे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img