spot_img
HomeBreakingराशन कार्ड नवीनीकरण और ई-केवाईसी जल्द पूर्ण करेंः कलेक्टर

राशन कार्ड नवीनीकरण और ई-केवाईसी जल्द पूर्ण करेंः कलेक्टर

सूरजपुर/26 सितंबर 2024 : कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर रोहित व्यास ने खाद्य विभाग के योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने जिले में राशन कार्ड नवीनीकरण शीघ्र पूर्ण करने साथ ही राशन कार्ड सदस्यों के ई-केवाईसी और उनके मोबाईल नम्बर दर्ज करने का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट किया कि उचित मूल्य की दुकान नियमित रूप से समय पर खुले व बंद हो, जिसकी निगरानी संबंधित अधिकारी को नियमित रूप से करनी है।

मासिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने घरेलू सिलेंडर के कमर्शियल यूज पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट किया कि रसोई गैस के अवैध कारोबार और कमर्शियल यूज पर लगतार औचक निरीक्षण कर, इसे नग्णय करना करना है। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को डीजल एवं पेट्रोल पंप के रेग्युलर मॉनीटरिंग के निर्देश भी दिये। जिसमें टैंक भंडारण व पंप में मिलने वाली अन्य मूलभूत सुविधाओं के वस्तु स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर खाद्य अधिकारी विजय किरण व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img