कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का छात्र साइबर फ़्रॉड के आरोप में गिरफ्तार

0
856
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का छात्र साइबर फ़्रॉड के आरोप में गिरफ्तार

नई दिल्ली : बिहार में इन दिनों साइबर अपराध की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है. पुलिस हालांकि साइबर अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार प्रयास में जुटी है. इस बीच, बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी थाना क्षेत्र से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के एक छात्र को साइबर फ़्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड करने के आरोप में छतौनी थाना के बरियारपुर से हर्ष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. ये पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया का रहने वाला है और यहां आकर रह रहा था. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया गिरफ्तार युवक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का छात्र है, जो कई माध्यम से फ्रॉड करता था.

इसे भी पढ़ें :-Big News: मंदिर में तलवार से गला काटकर रिश्तेदार की हत्या, आरोपी का दावा, देवी ने मांगी थी मानव बलि

बताया गया कि ये मुख्य तौर पर कस्टम में पकड़े गए सामान को टेलीग्राम में फर्जी विज्ञापन बनाकर और प्रीपेड ऑर्डर का झांसा देकर पैसे की ठगी करता था.जब कुछ समय बीत जाता तब लोग ऑर्डर डिलीवरी के बारे में पूछते तो पेमेंट फेल होने या जीएसटी के नाम पर और पैसे की मांग करता.

गिरफ्तार युवक पर इसके टेलीग्राम पर पायरेटेड मूवी डाउनलोड करने का ग्रुप बनाने और इसके माध्यम से ही ट्रोजन वायरस लगा हुआ एपीके भेजने और लोगों का मोबाइल हैक करके फ्रॉड करने का भी आरोप है.फंसने से बचने के लिए फ्रॉड के पैसे दुकानों और अन्य व्यवसायियों के स्कैनर पर मंगाता था. इसी क्रम में शिकायत दर्ज होने पर उक्त व्यवसायियों का खाता भी फ्रीज हो जाता था.

इसे भी पढ़ें :-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : कांग्रेस ने 26 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की

मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार छात्र के पास से एक रियलमी का एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुआ है जिसमें अभियुक्त द्वारा बनाए गए टेलीग्राम के सभी ग्रुप हैं. दूसरा बरामद वीवो का मोबाइल ट्रोजन वायरस युक्त पाया गया है. फ्रॉड के कुल पांच कांड करने में उपयोग किया गए तीन सीम कार्ड भी बरामद किए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here