कजाकिस्तान : कजाकिस्तान के अक्ताऊ में बुधवार सुबह एक पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक प्लेन में 62 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स थे. ये विमान आपातकालीन लैंडिंग करते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इस हादसे में 40 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना में 20 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है.