मैसूर में कांग्रेस नेता की चाकू मारकर हत्या, तलाश में जुटी पुलिस

0
159
मैसूर में कांग्रेस नेता की चाकू मारकर हत्या, तलाश में जुटी पुलिस

नई दिल्ली : मैसूर में कांग्रेस नेता की हत्या का मामला सामने आया है…वहीँ मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसके पति ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दोनों में कुछ मनमुटाव रहा करता था। पुलिस कांग्रेस नेता के पति को ढूंढनें में लगी है।

वहीँ, मैसूर के श्रीरामपुर की विद्या मैसूर में कांग्रेस सचिव थीं। उन्होंने कुछ कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। विद्या की उसके घर में ही चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उनका पति नंदीश न तो घर और न ही शहर में है। पुलिस का कहना है कि उसके पति संपर्क नहीं हो पा रहा है। विद्या की दो बेटियां भी हैं।

इसे भी पढ़ें : Rajeev Death Anniversary: सोनिया, खरगे, राहुल और कई कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि…

पड़ोसियों से पता चला कि दोनों दंपती में मनमुटाव रहता था। दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। सोमवार की रात में भी दोनों में कुछ बातचीत हुई थी। जिस कारण उसकी हत्या की गई। हालांकि पुलिस लगातार विद्या के पति को तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ें :Chhattisgarh: दो सरकारी कर्मचारियों का रिश्वत की मांग, वीडियो वायरल…

इसे भी पढ़ें :IPL 2024 Qualifier-1 Match Today: हैदराबाद और कोलकाता के बीच सीधे फाइनल में पहुंचने की जंग…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here