नयी दिल्ली: कांग्रेस ने राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा की पत्नी एनी राजा के चुनावी मैदान में उतारे जाने को लेकर बुधवार को कहा कि कई राज्यों में वाम दल और कांग्रेस एक दूसरे के सहयोगी हैं, लेकिन केरल में दोनों दल एक-दूसरे का चुनावी विरोध करते रहेंगे।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने वायनाड लोकसभा क्षेत्र से एनी राजा को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाकपा विपक्षी गुट ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं। इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, “वाम दल पूरी तरह से ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं।
हमेशा यह समझा गया है कि यह गठबंधन अपने घटक दलों को विभिन्न राज्यों विशेषकर केरल में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने से नहीं रोकता है। ” उन्होंने कहा, “कांग्रेस और वामपंथी दल अलग-अलग राज्यों में सहयोगी हैं, लेकिन केरल में वे एक-दूसरे का चुनावी विरोध करते रहे हैं और करते रहेंगे।”