नयी दिल्ली: कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ सीट बंटवारे पर सकारात्मक और रचनात्मक वार्ता जारी है और फॉर्मूले पर फैसला होने के बाद जानकारी दी जाएगी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति के सदस्य अशोक गहलोत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सीधे संपर्क में हैं।
उन्होंने यह टिप्पणी उस समय वक्त की है जब अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 11 सीट कांग्रेस को दिए जाने की घोषणा की। रमेश ने कहा, ‘‘सपा के साथ बातचीत बहुत सकारात्मक और रचनात्मक तरीके से चल रही है…फॉर्मूले पर फैसला होने के बाद जानकारी देंगे।’’ कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो समझौता होगा वह कांग्रेस, सपा और ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए फायदेमंद होगा।
इससे कुछ देर पहले अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीट से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही हैङ्घ ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।’’