छत्तीसगढ़ में बिजली हाफ योजना में कटौती के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

0
40
छत्तीसगढ़ में बिजली हाफ योजना में कटौती के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में 400 यूनिट तक की बिजली माफ योजना को घटाकर 100 यूनिट किए जाने के विरोध में कांग्रेस आज राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में बिजली ऑफिस के सामने प्रदर्शन करेगी। इस दौरान सरकार का पुतला दहन करने की तैयारी है।

दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस ने सभी जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के इस फैसले को जनता विरोध जताया था। 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना दोबारा शुरू करने की मांग की थी। सोमवार को भी कांग्रेस ने सरकार के इस निर्णय के विरोध में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था।

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भिलाई स्टील प्लांट के नवनियुक्त निदेशक चित्त रंजन

रायपुर के शास्त्री चौक स्थित बिजली ऑफिस से सामने प्रदर्शन कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक यह प्रदर्शन चलेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल होंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, भाजपा सरकार हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा को समाप्त कर आम जनता के ऊपर अत्याचार कर रही है। बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी और हाफ बिजली बिल योजना को समाप्त किए जाने से आम जनता को बिजली बिल के नाम पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें :-अम्बिकापुर : केंद्रीय जेल अंबिकापुर में रक्षाबंधन पर्व मनाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी

बैज ने कहा कि मात्र 100 यूनिट के भीतर की खपत वाले का ही बिजली बिल हाफ करने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के ज्यादातर उपभोक्ता बिजली बिल हाफ योजना से वंचित हो गये है। वर्तमान निर्देश के अनुसार 100 यूनिट से अधिक खपत होने पर बिजली बिल पूरा लगेगा। 100 यूनिट का छूट भी नहीं मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here