spot_img
HomeBreakingCorona Virus : यूपी में कोरोना संक्रमण के 509 नये मामले

Corona Virus : यूपी में कोरोना संक्रमण के 509 नये मामले

Corona Virus : अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 79,702 सैम्पल की जांच की गयी. कोरोना संक्रमण के 509 नये मामले आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 11,94,60,409 सैम्पल की जांच की गयी हैं. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में 410 लोग तथा अब तक कुल 20,74,958 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 2,966 एक्टिव मामले है.

प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में कल 28 जुलाई, 2022 को एक दिन में 5,04,966 वैक्सीन की डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,35,89,907 तथा दूसरी डोज 14,56,35,546 दी गयी.

उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,40,96,482 तथा दूसरी डोज 1,28,63,451 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 84,73,103 तथा दूसरी डोज 70,91,249 दी गयी. कल तक 63,05,843 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 34,80,55,581 वैक्सीन की डोज दी गयी है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img