coronavirus in maharashtra : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 148 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,32,947 हो गयी है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बुधवार को नए मामले आने के साथ ही जिले में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,052 हो गयी है.
उन्होंने बताया कि बुधवार को ठाणे में एक मरीज की संक्रमण से मौत भी हो गयी है, जिससे मृतकों की कुल संख्या 11,923 हो गयी है. जिले में संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 7,19,823 हो गयी है.