नई दिल्ली। देश (Coronavirus) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5335 नए मामले सामने आए हैं। जिससे देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,47,39,054 हो गई है। साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत हुई है। जिसके चलते कोरोना से देश में कुल जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,30,929 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 25,587 हो गये हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 2826 लोग कोरोना को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,82,538 हो गई है।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.66 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। देश में सक्रिय मामले 0.02 प्रतिशत हैं, जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गई है।