क्यूबा : क्यूबा (Cuba) के मतंजस शहर में शनिवार को एक ऑयल डिपो में बिजली गिरने से आग लग गई। इस दौरान डिपो में मौजूद 120 से ज्यादा लोग घयाल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें घटनास्थल से 1 व्यक्ति का शव मिला है। वहीं, 17 दमकलकर्मियों के लापता होने की भी खबर है। लोगों ने बताया कि बिजली गिरने के बाद 4 धमाकों की आवाज सुनी गई।