दैनिक पंचांग व राशिफल:- बुधवार 02 अगस्त 2023

0
158

-आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)

पंचांग
अधिक श्रावण मासे, कृष्ण पक्ष,
तिथि प्रथम 20:05:19
नक्षत्र श्रवण 12:57:19
योग आयुष्मान 14:32:12
करण बालव 10:02:54
करण कौलव 20:05:19
वार बुधवार
चन्द्र राशि मकर 23:25:10
चन्द्र राशि कुम्भ 23:25:10
सूर्य राशि कर्क
रितु वर्षा
आयन दक्षिणायण
संवत्सर नल,
विक्रम संवत 2080 विक्रम संवत
शक संवत 1945 शक संवत

राशिफल:-
मेष राशि: समय के इंतजार का फल मिलने जा रहा है।वैवाहिक निर्णय जीवन का परिणाम बदल सकता है ।प्रिय जन से वाद-विवाद से क्लेश न करें वर्ना मानसिक खिन्नता संभव है । शारीरिक पीड़ा रहेगी । अपने प्रिय के सम्पर्को से सारे रुके हुये कार्य पूरे होंगे ।

वृष राशि: दिन की शुरुवात शुभ संकल्पों से होगी । संतान की चिंता रहेगी। विवेक से कार्य करें, लाभ होगा। नोकरी में प्रयास सफल रहेंगे। भय व चिंता हावी रहेंगे।संत दर्शन मिलेगा ।

मिथुन राशि: परिजनों से शुभ समाचार मिलेंगे । आत्मसम्मान में वृद्धि होगी । कार्यक्षेत्र में भागदौड़ अधिक रहेगी । माता के स्वास्थ्य की चिंता होगी । भवन भूमि में निवेश से लाभ होगा ।

कर्क राशि: आज कल आप बहुत जयादा बोलने लग गए है । किस के सामने क्या बोलना है । कैसे बोलना है सीखे । व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी । रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे । संतान की चिंता रहेगी ।

सिंह राशि: अपने चतुर्य से अपने काम बनवा लेंगे।किसी व्यक्ति विशेष पर आकर्षित होंगे।शरीर कष्ट संभव है। भय व ‍चिंता हावी रहेंगे । फालतू खर्च होगा । परिवारिक कलह से बचें । जोखिम न लें, हानि संभव है ।

कन्या राशि: अनचाही स्थिति का सामना करना पड़ेगा । आप जी काम को जितनी जल्दी शुरू करना चाहते है उतना ही विलंभ होगा । आर्थिक कष्ट सताएंगे । यात्रा सफल रहेगी।निवेश शुभ रहेगा ।

तुला राशि: आप की कार्यशेलि में बदलाव जरूरी है । गृहस्थ सुख मिलेगा । कीमती वस्तुएं संभालकर रखें । लाभ के अवसर हाथ आएंगे । नया वाहन सुख सम्भव।परिवारिक समारोह में शामिल होंगे ।

वृश्चिक राशि: विदेश यात्रा सफल रहेगी । नेत्र सम्बंधित पीड़ा रह सकती है । राजकीय कोप को झेलना पड़ सकता है । धर्म में रुचि रहेगी । वैवाहिक बाधा दूर होगी । नौकरी में तबादला हो सकता है ।

धनु राशि: संकुचित विचार धारा आप को पीछे धकेल रही है । अपनी मानसिकता बदले । जमानत के कार्य न करे। लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे । जीवनसाथी की नासमझी से परेशान व् क्रोधित होंगे ।

मकर राशि: परिवार में विवाद न करें । प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी । राजकीय बाधा दूर होगी । जीवनसाथी की चिंता रहेगी । आय के नए स्त्रोत मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ।

कुम्भ राशि: उम्र के साथ सेहत कमजोर हो रही है आप व्यर्थ चिंता छोड़े और सेहत पर ध्यान दे । संपत्ति के कार्य लाभ देंगे । उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे । कुसंगति से हानि होगी । विरोधी सक्रिय रहेंगे।

मीन राशि: किसी भी कार्य को करने के लिए आत्मविश्वास होना चाइये । हिम्मत से आगे बड़े सफलता मिलेगी । घरेलू खर्च बढ़ेंगे । पुराने मित्रों से मुलाक़ात हो सकती है । जल्दबाजी में गलत फैसले लेने से बचे।

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
———————————————————————–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here