spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Raipur: वन विभाग के दैनिक वेतन भोगियों का आज दुसरा दिन काला...

Raipur: वन विभाग के दैनिक वेतन भोगियों का आज दुसरा दिन काला पट्टी लगाकर कार्य करते हुए…

रायपुर: छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ नियमितीकरण एवं स्थायीकरण के मांग सहित सीधी भर्ती पर रोक लगाने के मांग को लेकर वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी/वाहन चालक/कम्प्युटर आपरेटर/कार्यालय सहायक/दैनिक श्रमिक/तेन्दुपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिक लोगों का आज दुसरा दिन है काला पट्टी लगाकर कार्य करते हुए! दिनांक 04/08/2024 को मंत्रियों के बंगला व निवास का घेराब किया जायेगा उसके बाद भी मांग पुरा नही किया जायेगा तो दिनांक 11.08.2024 से अनिश्चित कालीन हड़ताल में जायेंगें!

छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने वन मंत्री जी से जगदलपुर सर्किट हाऊस में मुलाकात किया और वन विभाग में वन रक्षक, वाहन चालक के पदों पर हो रहे सीधी भर्ती पर रोक लगाने हेतु निवेदन किया ,जिस पर वन मंत्री जी ने आश्वासन देते हुए कहा कि मैंने प्रधान मुख्य वन संरक्षक को बोल दिया है अभी भर्ती नही किया जायेगा यह बात सर्किट हाऊस में मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर, वन मंडलाधिकारी बस्तर, कलेक्टर बस्तर, व एसडीएम बस्तर मौजुदगी में कही गई है !

संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्य मंत्री,उप मुख्य मंत्री, वन मंत्री, वित्त मंत्री, प्रधान मुख्य वन संरक्षक जी से लगातार मुलाकात किया है, अब देखना यह है कि वन मंत्री जी भर्ती पर रोक लगाने के लिये कितने प्रतिबद्ध है!

दैनिक वेतन भोगी दो दिन से काला पट्टी लगाकर सरकार का ध्यानाकर्षण कराते हुए कार्य कर रहे है जो निरंतर 03 अगस्त तक चलता रहेगा!

उसके बाद 04 अगस्त से सभी मंत्रियों के बंगले का घेराव किया जायेगा, जिसमें वन मंत्री केदार कश्यप जी, माननीय अऱूण साह जी, विजय शर्मा जी, ओ. पी. चौधरी जी, मुख्य मंत्री जी जसपुर व पूर्व मुख्य मंत्री तथा वर्तमान विधान सभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह जी के बंगला का घेराव किया जायेगा!

मोदी के गारंटी के संबंध में वित्त मंत्री जी ने विस्तार से बताया कि अनियमित एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण, स्थाकीरण किया जायेगा जिसके संबंध में वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने विडियों जारी किया हुआ है! विजय बघेल जी ने भी विडियो जारी किया है!

जब तक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण एवं स्थायीकरण नही हो जाता तब तक वन विभाग में किसी भी तृतिय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती ना करें!

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 04-05 माह से वेतन भुगतान नही किया जा रहा है तथा 4,000 श्रम सम्मान राशि को रोककर रख दिया गया है जिसके कारण दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है!

महासमुंद जिला के बागबाहरा परिक्षेत्र में तेन्दुपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिकों को 50 रूपया के स्टाम्प पेपर में लिखकर शपथ पत्र मंगवाया जा रहा है जिसके कारण तेन्दुपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिक लोग परेशान है जिसके कारण महासमुंद जिला यूनियन में संविदा में पदस्थ उप प्रबंध ए. आर बंजारे, सहायक ग्रेड 02 अशोक शुक्ला , को हटाने की मांग कि जा रही है!

देखना यह है कि क्या गोदाम सुरक्षा श्रमिकों के वेतन विसंगति में सुधार आयेगा या नही!

वन मंत्री जी के बंगला का घेराव प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद वर्मा के नेतृत्व में घेराव किया गया था जहां पर रायपुर मुख्य वन संरक्षक ने एक माह के भीतर लंबित वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा तथा कार्य से पृथक किये है उन्हे वापस रखा जायेगा किन्तु मुख्य वन संरक्षक के द्वारा अभी तक कोई पहल नही किया गया है जिसके कारण दैनिक वेतन भोगियों में काफी नाराजगी है, रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी में अनेको दैनिक वेतन भोगी प्रभावित हो रहे है जिनके लिये स्वीकृति प्रदान नही किया जा रहा है और रायपुर स्थित मंत्री बंगला, अधिकारी के बंगला, आफिस वालों को प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा है बाकी लोगों को 04 से 06 माह का वेतन भुगतान नही किया गया है, मुख्य मंत्री, वन मंत्री इस मामले को गंभिरता सें लें!

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img