दंतेवाड़ा : ’जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का ग्राम पंचायत तोयलंका में हुआ आयोजन’

0
168
दंतेवाड़ा : ’जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का ग्राम पंचायत तोयलंका में हुआ आयोजन’

दंतेवाड़ा, 14 नवंबर 2024 : जिले के दूरस्थ अंतर्गत ग्रामीण अंचल ग्राम पंचायत तोयलंका में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत सरपंच, उपसरपंच, पंचगण एवं जनप्रतिनिधि सहित जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ।

शिविर में जिला स्तरीय विभिन्न विभाग जैसे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग, पशुधन विभाग, महिला में बाल विकास विभाग, क्रेडा विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग, खाद्य विभाग,

श्रम विभाग, जिला सहकारी समिति समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, खनिज विभाग, रेशम विभाग, अग्रणी बैंक एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में शिविर स्थल में आए ग्रामीण को अवगत कराया।

शिविर स्थल में लगभग 200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिसका कुछ प्रकरणों का तुरंत निदान किया गया और बाकी प्रकरणों को संबंधित विभाग के माध्यम से निराकरण हेतु संबंधित विभाग को दिया गया है।

शिविर दूरस्थ एवं पहुंच विहीन अंचल में होने के कारण ग्रामीण जनों के लिए काफी फायदेमंद रहा, ग्रामीण जन इस जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का लाभ लेकर विभिन्न विभाग के योजनाओ का लाभ लिए।

जिला प्रशासन का यह अभिनव पहल ग्राम के हर एक व्यक्ति के लिए लाभप्रद साबित हो रहा है। शिविर में जनपद पंचायत सीईओ पंकज अंगारे जी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here