दंतेवाड़ा : जिला प्रशासन द्वारा प्रदत्त एंबुलेंस का विधायक एवं जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ

0
176
दंतेवाड़ा : जिला प्रशासन द्वारा प्रदत्त एंबुलेंस का विधायक एवं जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ

दंतेवाड़ा, 20 जनवरी 2025 : जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) मद से प्राप्त एंबुलेंस का शुभारंभ आज कलेक्ट्रेट परिसर, दंतेवाड़ा में विधायक चैतराम अटामी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जिला चिकित्सालय को दो एंबुलेंस प्रदान की गई हैं, जिससे जिलेवासियों को त्वरित चिकित्सा सुविधा मिलेगी। विधायक ने कहा कि यह एंबुलेंस दूर-दराज के मरीजों के लिए वरदान साबित होगी और समय पर उपचार हेतु उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने में मददगार होगी।

उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here