नई दिल्ली: दिल्ली शराब कांड में ईडी की पूछताछ में गुरुवार को शामिल नहीं हुए अरविंद केजरीवाल पर भाजपा ने फिर बड़ा हमला बोला है. भाजवा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जांच से भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल 2 नवंबर को भी भागे थे और आज भी भाग गए. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली शराब कांड के मास्टरमाइंड अरविंद केजरीवाल हैं और उनके शराब के हिसाब-किताब की गिनती जारी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को जोड़ने वाला फेविकॉल शराब है और इंडिया गठबंधन को शराब ने ही जोड़ा है.
संबित पात्रा ने क्या कहा
ईडी की पूछताछ में दोबारा शामिल नहीं हुए अरविंद केजरीवाल पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने हमला बोला और उन्हें शराब घोटाले केस का मास्टरमाइंड बताया. संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ईडी के समन से डरकर भाग रहे हैं और मुख्यमंत्री केजरीवाल ही शराब घोटाले के मास्टरमाइंड हैं. अरविंद केजरीवाल के ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं होने के बाद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आम आदमी पार्टी पर हल्ला बोला. संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी की बेशर्मी को देखिए…आज भी भाग गए और 2 नवंबर को भी भाग गए थे.
संबित पात्रा ने पीसी कर बोला हमला
गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संबित पात्रा ने कहा, ‘शराब में घोटाला करके कोई भाग रहा है, कोई भारत के उपराष्ट्रपति का अपमान करके मार्च कर रहा है. 2 नवंबर को शराब घोटाले को लेकर ईडी ने केजरीवाल को सम्मन किया था. अरविंद जी से कहा था कि हम बैठेंगे आमने-सामने और आपसे सवाल जवाब करेंगे. जहां तक केजरीवाल जी के शराब के हिसाबजकिताब का सवाल है वहां अभी तक गिनती चल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया का बेल रिजेक्ट करते समय साफ-साफ कहा था कि यह मनी ट्रेल है. केजरीवाल जी की बेशर्मी को देखिए, आज भी भाग गए 2 नवंबर को भी भाग गए थे.’
अरविंद केजरीवाल नहीं हुए पेश
दरअसल, भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर ऐसे वक्त में हमला बोला है, जब खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर ईडी को जवाब भेजा है और आज भी पेश होने से इनकार कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन पर अपना जवाब भेजा है और इन समन को गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया है. अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गुरुवार को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह बुधवार को 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान सत्र के लिए चले गए.