जगदलपुर : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर के लालबाग में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने हल्बी में सम्बोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गणतंत्र दिवस समारोह में जिला पुलिस बल, केंद्रीय अर्धसैनिक बल, नगर सेना, एनसीसी आदि की 14 टुकड़ियों के द्वारा सलामी दी।
उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर हर्ष और उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शहीद जवानों के परिजनों को शॉल-श्रीफल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारियों, सांस्कृतिक प्रस्तुति, परेड और झाँकी के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इव अवसर पद्मधर्मपाल सैनी, कमिश्नर डोमन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी, सीसीएफ आर.सी. दुग्गा, सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी, कलेक्टर हरिस एस., जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीशगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन जगदलपुर अधिकारी प्रतीक जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण और अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।