धमतरी, 10 फरवरी 2023 : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, धमतरी द्वारा आगामी 15 फरवरी को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जनपद पंचायत नगरी में सुबह 11 से शाम चार बजे तक आयोजित इस कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 464 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक निजी क्षेत्र के नियोजक अलर्ट एसजीएस प्रायवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा सेक्यूरिटी गार्ड के 400, कारपेंटर के 18, मार्केटिंग के 11, फील्ड ऑफिसर के आठ, हेड गॉर्ड के सात और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पांच पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। इसी तरह एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा एसबीआई लाईफ मित्र के रिक्त 15 पदों पर भर्ती हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा।
प्लेसमेंट कैम्प में 18 से 40 साल तक की आयु के, दसवीं से स्नातकोत्तर शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक आवश्यक दस्तावेज शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ नियत तिथि को शामिल हो सकते हैं।