अम्बिकापुर में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही

0
302
अम्बिकापुर में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही

अम्बिकापुर 6 मार्च 2023 : कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध आबकारी एवं पुलिस की टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को आबकारी की टीम ने अन्य प्रांतों से लाये गए अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए मौके पर 29.52 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया तथा आरोपी को जेल दाखिल किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी नवनीत तिवारी ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर आबकारी उप निरीक्षक भुवनेश्वर मरकाम के नेतृत्व में टीम द्वारा ग्राम भिट्टीकला में आरोपी विनोद राजवाड़े के कब्जे से 29.52 लीटर हरियाणा एवं मध्यप्रदेश के विदेशी मदिरा ब्रांड मैक डोवेल नंबर 1, रॉयल ग्रेंडर एवं गोवा स्प्रीट शराब जब्त कर धारा 34 (1) (क) 34 (2) व 59 (क) एवं 36 के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।

कार्यवाही में मुख्य आरक्षक आनंद राम भोई, आरक्षक रमेश गुप्ता दिनेश जायसवाल, द्वारिका प्रसाद गुप्ता, प्रेम शंकर एवं ज्योति मिंज की विशेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here