ओबीसी महासभा ने OBC की जनगणना एवं पारित आरक्षण विधेयक में महामहिम राज्यपाल के हस्ताक्षर किए जाने बावत रायपुर मे भरी हुंकार!

0
276
ओबीसी महासभा ने OBC की जनगणना एवं पारित आरक्षण विधेयक में महामहिम राज्यपाल के हस्ताक्षर किए जाने बावत रायपुर मे भरी हुंकार!
होरी जैसवाल
रायपुर : ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेशअध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम। एवं युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चन्दू देवांगन के कुशल निर्देशन में राजधानी रायपुर बूढ़ा तालाब के पास स्थित धरना स्थल पर जनसभा एवं अधिकार रैली निकालकर  माननीय राज्यपाल महोदय माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम पर डिप्टी कलेक्टर महोदय आशुतोष देवांगन जी को ज्ञापन सौंपा गया।
रायपुर सँभाग हेंमत साहू प्रदेश प्रभारी मनोहर देवांगन प्रदेश महासचिव किरण देवांगन हेंमत यादव सोहन रघुनंदन साहू
बस्तर संभाग अध्यक्ष दिनेश यदु के नेतृत्व में ओबीसी महासभा के  बस्तर संभाग के जिला  ब्लॉक एवं क्षेत्र अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष समेत पदाधिकारी गण एवं ओबीसी परिवार ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और  दिनांक 5 मार्च 2023 रविवार को रायपुर  राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल मे ओबीसी महासभा के धरना प्रदर्शन एवं अधिकार रैली कर जनसभा के साथ में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को ओबीसी के पारित आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करवाने और ओबीसी की जातिगत जनगणना करवाने सहित 26 सूत्रीय मांगो को लेकर लगभग 10000लोगों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा गया।
ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू,बस्तर संभाग पदाधिकारी गण,बस्तर संभाग अध्यक्ष दिनेश यदु, संभाग उपाध्यक्ष तुलसी राम ठाकुर,सचिव  रामेश्वर बिशाई, ब्लॉक उपाध्यक्ष जीवन ठाकुर, जिला अध्यक्ष मुन्ना लाल यादव,अनिल ओबीसी  महासभा पदाधिकारी सदस्य ओबीसी  परिवार हजारों की संख्या में  शामिल हुए,!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here