नारायणपुर, 14 दिसम्बर 2022 : जिले में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) योजना के तहत् जिला पंचायत नारायणपुर द्वारा स्वीकृत किये जाने वाले कार्यों हेतु टेक्नीकल सपोर्ट एजेंसी फॉर रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क रीपा प्रोजेक्ट के लिए रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गयी है,
जिसमें ईओआई प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 21 दिसम्बर 2022 निर्धारित की गयी है और ईओआई खोलने की अतिथि 23 दिसम्बर शाम पांच बजे रखी गयी है।
रूचि की अभिव्यक्ति जमा करने के इच्छुक विस्तृत जानकारी एवं ईओआई प्रपत्र हेतु नारायणपुर जिले की वेबसाईट
https://narayanpur.gov.in/
एवं कार्यालयीन समय पर कार्यालय जिला पंचायत के सूचना पटल का अवलोकन कर प्राप्त किया जा सकता है।