spot_img
HomeBreakingAlaska में हादसे का शिकार हुआ F-35 फाइटर जेट

Alaska में हादसे का शिकार हुआ F-35 फाइटर जेट

अलास्का : अलास्का में बीते मंगलवार को एक बेस पर प्रशिक्षण अभ्यास करते समय एकल सीट वाला एफ-35 लड़ाकू विमान बुरी तरह से हादसे का शिकार हो गया। हालांकि इस दुर्घटना में अमेरिका के वायु सेना के एक पायलट के सुरक्षित होने की जानकारी मिली है। 354वें फाइटर विंग के कमांडर कर्नल पॉल टाउनसेंड ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस बारें में जानकारी दी है कि पायलट को “उड़ान के दौरान खराबी” के बारें में पता चला। इसके पश्चात उसने विमान से छलांग लगाई। उन्होंने इस बारें में भी जानकारी दी है कि विमान ईल्सन एयरफोर्स बेस पर उड़ान के लैंडिंग करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

इसे भी पढ़ें :-राज्यपाल डेका को लोक सेवा आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष शांडिल्य ने वार्षिक प्रतिवेदन सौंपा

उन्होंने इस बारें में अपनी बात को जारोई रखते हुए कहा है कि पायलट ने दुर्घटना से पहले उड़ान के बीच आपातकाल का एलान कर दिया था और उसकी हालत स्थिर है और एक चिकित्सालय में उसका उपचार भी किया जा रहा है। वायु सेना ने एक बयान में बोला है कि मंगलवार दोपहर को हुई दुर्घटना में विमान को बहुत ही ज्यादा हानि हुई। ईल्सन एयर फ़ोर्स बेस फेयरबैंक्स से लगभग 25 मील (40 किलोमीटर) दक्षिण में है। टाउनसेंड ने बयान में बोला है कि वायु सेना “ऐसी घटनाओं को कम करने के लिए गहन जांच करेगी।”

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: नीतीश, तेजस्वी ने प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर शोक जताया

12 घंटे तक निरंतर उड़ान भर सकता है विमान: खबरों की माने तो अमेरिका का F-35 विमान निरंतर 12 घंटे तक उड़ान भरने में कामयाब है। F-35 एक मिशन में उत्तरी गोलार्ध में लगभग कहीं भी जा सकता है। इससे पूर्व मई में, टेक्सास से लॉस एंजिल्स के पास एडवर्ड्स एयर फ़ोर्स बेस के लिए निकला था एक F-35 लड़ाकू विमान न्यू मैक्सिको में ईंधन भरने के लिए रुकने के पश्चात ही घटना का शिकार हुआ है। गंभीर रूप से जख्मी पायलट को हॉस्पिटल में भेज दिया गया है। वहीं अक्टूबर में, एक समुद्री कार्रवाई में F-35 के पायलट को ज़रूरत न होने पर विमान से बाहर निकलने के लिए दोषी भी कहा है, इसकी वजह से 2023 में ग्रामीण दक्षिण कैरोलिना में दुर्घटना का शिकार होने से पहले लड़ाकू विमान को 11 मिनट तक मानव रहित उड़ान भरना पड़ गया।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img