नोएडा: नोएडा में थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 56 में एक कूड़ेदान में बुधवार को छह माह का भ्रूण मिलने का मामला सामने आया है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि बुधवार शाम को थाना पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 56 के एक कूड़ेदान में भ्रूण पड़ा है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।