मार्सिले: जर्मनी के खिलाफ पहले मैच में शिकस्त के बाद फ्रांस को मंगलवार को यहां मैत्री फुटबॉल मैच में चिली के खिलाफ 3-2 की जीत के दौरान जूझना पड़ा।
यूरोपीय चैंपियनशिप में जीत के दावेदारों में शामिल फ्रांस की टीम चिली के खिलाफ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी।
फ्रांस की जीत में रेंडल कोलो मुआनी की अहम भूमिका रही जिन्होंने एक गोल करने के अलावा ओलिवर गिरोड के गोल में मदद भी की। फ्रांस के लिए योसोफ फोफाना ने भी गोल दागा। चिली की ओर से मार्सेलिनो नुनेज और डारियो ओसोरियो ने गोल किए।