Football Women’s Championship: कोस्टा रिका को 2-0 से हराकर कनाडा कोंकाकाफ महिला चैम्पियनशिप तालिका में शीर्ष पर

0
310

मोंटेरी: मैच के शुरुआती पलों में जेसी फ्लेंिमग के गोल से बढ़त हासिल करने के बाद कनाडा ने कोंकाकाफ (उतरी, मध्य अमेरिका और कैरेबियाई देशों के फुटबॉल संघ का परिसंघ) महिला चैम्पियनशिप में कोस्टा रिका पर दबाव बनाए रखा और 2-0 से जीत दर्ज की।

कनाडा और कोस्टा रिका की टीमों ने ग्रुप तालिका में शीर्ष दो स्थान पर रहते हुए विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। ग्रुप बी की तालिका में शीर्ष पर काबिज कनाडा का सेमीफाइनल में जमैका या हैती से सामना होगा। ग्रुप के एक अन्य मैच में पनामा ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो को 1-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। विश्व कप में जगह बनाने के लिए उसे अंतर महाद्वीपीय मुकाबले में भिड़ना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here