spot_img
HomeBreakingपूर्व राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार BJP में शामिल

पूर्व राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार BJP में शामिल

नई दिल्ली : ओडिशा के बीजू जनता दल (BJD) के राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. भाजपा में शामिल होने से कुछ देर पहले ही BJD ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया था. सुजीत कुमार ने राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया, जिसे राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने स्वीकार कर लिया. राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद से ही अनुमान लगाये जा रहे थे कि सुजीत कुमार जल्द ही BJP में शामिल हो जाएंगे.

जानिए  क्या बोले नवीन पटनायक?

BJD के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सुजीत कुमार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण तत्काल प्रभाव से बीजद से निष्कासित किया गया है. जिस पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा, उसी पार्टी को उन्होंने निराश किया है. साथ ही कालाहांडी जिले के लोगों के आशाओं और आकांक्षाओं पर भी कुठाराघात किया है.

बता दें सुजीत कुमार साल 2020 में ओडिशा से राज्यसभा सांसद बने थे. वह वर्तमान में राज्यसभा की कई सारी समितियों में शामिल थे, साथ ही राज्यसभा की याचिका समिति के अध्यक्ष भी थे. कुमार ओडिशा सरकार के विशेष विकास परिषद (SDC) के मुख्य सचिव के सलाहकार और राज्य योजना बोर्ड के विशेष सचिव के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें :-लुटेरे मंगेश यादव के एनकाउंटर में पूर्व CM अखिलेश ने ढूंढी जाति, योगी सरकार पर किया हमला

साल 2021 में सुजीत कुमार को सर्वसम्मति से तिब्बत के लिए अखिल भारतीय संसदीय मंच का संयोजक नियुक्त किया गया था. कुमार फॉर्मोसा क्लब इंडो-पैसिफिक चैप्टर के संस्थापक सदस्य और चीन पर अंतर-संसदीय गठबंधन (IPAC) के सह-अध्यक्ष भी रहे हैं. सुजीत कुमार स्कॉलरशिप पाकर दुनिया के प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से MBA और हावर्ड से लोक प्रशासन की पढ़ाई कर चुके हैं साथ ही उनके पास कानून की डिग्री भी है. इसके अलावा कुमार का कई सारी सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक संस्थाओं के साथ काम करने का लंबा अनुभव भी रहा है.

इसे भी पढ़ें :-मंत्री राजवाड़े ने राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम सहित अन्य कार्यों के संबंध में दिए गए निर्देश

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img