गरियाबंद 28 अप्रैल 2023 : जिले में चतुर्थ श्रेणी के 36 पदों के भर्ती के लिए मेरिट सह अंतिम पात्र सूची का प्रकाशन किया गया था। इसके उपरांत सभी 36 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु 19 अप्रैल को संयुक्त जिला कार्यालय में उपस्थित होने कहा गया था। जिसमें 30 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 06 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे।
जिला कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अनुपस्थित 06 अभ्यर्थियों को पुनः अवसर देते हुए उनके दस्तावेज सत्यापन हेतु 01 मई 2023 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद के कक्ष क्रमांक 02 में बुलाया गया है।
संबंधितों को दस्तावेज सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर पूर्व किए गए आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेजों की मूलप्रति के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा गया है। सूची का अवलोकन जिला कार्यालय के वेबसाइट में किया जा सकता है।