गौरेला पेण्ड्रा मरवाही 25 नवंबर 2024 : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) पेण्ड्रा में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर सेक्टर में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है।
प्रशिक्षण देने के लिए टीओटी उत्तीर्ण प्रशिक्षक से 5 दिसम्बर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
इच्छुक आवेदक टीओटी प्रमाण पत्र, बायोडाटा एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पेण्ड्रा में स्वयं उपस्थित होकर अथवा स्पीड डाक के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।