धारदार हथियार से लड़की की हत्या, मां गंभीर रूप से घायल

0
359

उत्तर प्रदेश: महराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र में हमलावरों ने धारदार हथियार से हमलाकर एक लड़की की कथित तौर पर हत्­या कर दी और उसकी मां को गम्­भीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बुधवार को बताया कि पनियरा थाना क्षेत्र के रुदलापुर गांव में मंगलवार की रात एक लड़की काजल (17) और उसकी मां ंिपकी अपने घर के बाहर बैठी थीं।

उसी दौरान तीन-चार लोगों ने अचानक धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद अंधेरे में भाग निकले। उन्­होंने बताया कि इस घटना में लड़की की मौत हो गयी जबकि उसकी मां को गम्­भीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक कौस्­तुभ ने बताया कि इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर हत्­यारों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here