Gmail down : गूगल की ईमेल सर्विस Gmail करीब डेढ़ घंटे तक डाउन रहने के बाद ठीक हो गई। सर्विस शनिवार शाम 7:30 बजे डाउन हुई थी, जो रात 9 बजे बहाल कर ली गई। इस बीच Gmail का ऐप और वेब दोनों सर्विस काम नहीं कर रही थीं। यूजर्स लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसकी शिकायत कर रहे थे।