spot_img
HomeBreakingGoa में गोभी मंचूरियन पर लगा बैन....

Goa में गोभी मंचूरियन पर लगा बैन….

Goa : पूरे देश में गोभी मंचूरियन को बहुत से लोग चाव से खाते हैं. लेकिGoa में गोभी मंचूरियन पर लगा बैन….न गोवा में इसे लेकर इन दिनों बवाल मचा हुआ है. ये बवाल इतना बड़ा है कि गोवा के मापुसा में तो गोभी मंचूरियन पर बैन तक लगा दिया. यानी अब गोवा के मापुसा में किसी भी दुकान में या रेहड़ी पर गोभी मंचूरियन आपको बिकता हुआ नजर नहीं आएगा. चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ.

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार, गोवा के मापुसा से पार्षद तारक अरोलकर ने पिछले महीने बोडगेश्वर मंदिर जात्रा में ये सुझाव दिया था कि गोभी मंचूरियन पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए. इस पर बाकी के परिषद ने तुरंत सहमति भी जता दी थी, जिसके बाद से इस डिश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले साल 2022 में भी गोभी मंचूरियन पर बैन लगाया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें :-अपनी नाकामी छुपाने और वादाखिलाफी के लिए आधार तैयार करने गलत बयानी कर रहे हैं भाजपाई

गोभी मंचूरियन को बैन करने के पीछे सबसे बड़ा कारण है इसमें इस्तेमाल होने वाला सिंथेटिक कलर. दरअसल, गोभी मंचूरियन बनाने के लिए सिंथेटिक कलर का भरपूर इस्तेमाल होता. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि इसमें लाल रंग उभर कर आ सके. हालांकि, ये सिथेंटिक कलर सेहत के लिए काफी नुकसान दायक है.

इसे भी पढ़ें :-Mohalla : कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक, लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिये निर्देश

इसके अलावा गोभी मंचूरियन बनाते समय साफ सफाई का भी खयाल नहीं रखा जाता था. कई बार तो मंचूरियन बनाने के लिए ठेले वाले खराब गोभी का भी इस्तेमाल करते थे. वहीं इसके साथ दी जाने वाली चटनी भी गुणवत्ता के मानकों पर खरी नहीं उतर रही थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कुछ दिनों पहले गोभी मंचूरियन के कुछ दुकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में गंदे तरीके से गोभी मंचूरियन बनाने के मामले सामने आए थे. वहीं इसी छापेमारी में पता चला कि गोभी मंचूरियन बनाने के लिए जो सॉस इस्तेमाल किया जाता है उसे बनाने के लिए वाशिंग पाउडर का भी इस्तेमाल किया जाता है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img